हमने खुद ही अपना लाइफस्टाइल इतना बिगाड़ लिया है कि जो बीमारियां बुढ़ापे में भी बहुत कम सुनने को मिलती थी वो आज जवानी में ही हमें घेरे हुए है। नसों में ब्लॉक होना भी आम हो रहा है। आज 30-35 की उम्र के लोग ये परेशानी झेल रहे हैं। नस ब्लॉकेज यानि हार्ट अटैक, लकवा जैसी खतरनाक बीमारी का न्यौता।
#VeinsBlockedRemedies